*UPS पेंशन स्कीम से प्रदेशभर के कर्मचारियों में असंतोष* 

 *UPS नॉट का किया दहन। 11 सितम्बर को निकालेंगे पेंशन (OPS) स्वाभिमान मार्च*

   रेवदर सिरोही: अभी हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पारित UPS पेंशन स्कीम से राजस्थान के कर्मचारी भी OPS को लेकर आशंकित हो गए है।

      पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के प्रदेश सचिव मनोज नालिया ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर के कर्मचारी-अधिकारी प्रदर्शन कर लगातार सरकार से OPS यथावत रखने की मांग कर रहे है और सरकार से इसे लेकर स्पष्ट नीति/स्टेंड लेने की मांग कर रहे है। कर्मचारियों का मानना है कि UPS जैसी फंड पोषित योजना उनके भविष्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुरक्षित नहीं कर पाएगी।

   सोमवार को जिले में कर्मचारियों ने छुट्टी के बाद अपनी संस्था/कार्यालय/विद्यालयों के बाहर UPS नॉट का दहन कर 11 सितम्बर को उपखंड मुख्यालय पर पेंशन स्वाभिमान मार्च निकालने का संकल्प लिया है। ज्ञातव्य है कि 11 सितम्बर को राज्य के समस्त जिलों के सभी उपखंड मुख्यालयों पर ये मार्च निकाला जाएगा। यूपीएस नॉट दहन कार्यक्रम की इसी कड़ी में रेवदर के दोलपुरा विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा भी आगामी 11 सितम्बर को पेंशन स्वाभिमान मार्च में सहभागिता करने का संकल्प लिया, इस मौके पर राजविरेंद्र सिंह राजपुरोहित, बलदेव मीणा, गौरव कामरा, तुलसीराम सैनी, बाबुलाल मीणा, सुंदरलाल, राजेश कुमार गोयल, प्रदीप कुमार गर्ग, शैतान सिंह देवड़ा, सोनाराम कोली, भूराराम चौधरी, सुरेश बुल्डक, रामाराम सोलंकी, भरत कुमार, बाबुलाल कोली, गणेश राम मौजूद थे।