नमाना 

संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,कोटा से हेलिकॉप्टर से रामदेवरा के लिए रवाना हुए स्पीकर बिरला, रामदेवरा में 1.5 कि.मी. की पदयात्रा कर पहुंचेंगे मंदिर,बाबा रामदेव जी मंदिर में दर्शन कर करेंगे पूजा अर्चना,मेघवाल समाज के कार्यक्रम में भी होंगे सम्मिलित,देर शाम कोटा के लिए रवाना हों जाएंगे स्पीकर बिरला,ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, ओएसडी राजीव दत्ता भी मौजूद।