कोटा में श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने जीएडी सर्किल पर रविवार रात गणेश मेले में हंगामा हो गया। 4-5 युवकों ने मेला समिति सदस्य के साथ जमकर मारपीट की। वहां रखी कुर्सियां फेंकने लगे। बीच-बचाव में आए पुलिसकर्मी से भी धक्का-मुक्की की। मेले में आए लोगों ने हंगामे का वीडियो भी बनाया। पुलिस उत्पाती युवकों को पकड़कर थाने लेकर गई। मेला समिति अध्यक्ष व पूर्व पार्षद देवेंद्र चौधरी मामा ने आरकेपुरम थाने में शिकायत दी है। देवेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना रात साढ़े 11 बजे के आसपास की है। मेला समिति सदस्य गणेश पांडाल के आसपास बैठे हुए थे। उसी दौरान 4-5 युवक वहां आए। सभी युवक शराब के नशे में थे। युवकों ने आते ही समिति सदस्य भूरिया सिंघी से गाली गलौच शुरू कर दी। भूरिया से मारपीट की शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर युवकों ने वहां रखी कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी युवकों ने धक्का मुक्की की। मेले में दहशत का माहौल हो गया। बाद में पुलिस की दो तीन गाड़ियां मौके पर आई और युवकों को पकड़कर ले गए। थाने के सीमा विवाद में रात 2 बजे तक शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। बाद में आरकेपुरम थाने में भगत गोस्वामी,राजा गोस्वामी,दीपक सहित अन्य युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। देवेंद्र चौधरी ने बताया कुछ लोग नहं चाहते कि जीएडी सर्किल पर शांतिपूर्वक मेला भरें। जानबूझकर मेले में बाधा खड़ी करना चाहते है। मेला शुरू होने से पहले भी यहां चाकूबाजी हुई थी।