कोटा. महाराव भीम सिंह स्टेडियम सांगोद में शिक्षा विभागीय द्वारा जिला स्तरीय 17वर्षीय छात्र कब्बड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ किया गया। संयोजक संस्था प्रधान सौरभ अवस्थी एवं आयोजन सचिव वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र कब्बड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन महाराव भीम सिंह स्टेडियम सांगोद में किया गया।  कोटा जिले के विभिन्न स्कूलों की 45 टीमों के 541 खिलाड़ियों ने भाग लिया, यह प्रतियोगिता 12 सितंबर 2024 तक चलेगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि मुकेश मेघवाल जिला प्रमुख कोटा रहे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामावतार रावल ने की, विशिष्ट अतिथि ओम नागर अडूसा, उप प्रधान सांगोद, पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी महेंद्र शर्मा,विधायक प्रतिनिधि बनवारी गौतम,विधायक प्रतिनिधि बृजबिहारी गौड़,एसडीएमसी सदस्य प्रवीण गर्ग, एसडीएमसी सदस्य महेंद्र प्रजापति,हरिओम जांगिड़,जितेंद्र ,घेघट,मुकेश राठौर, भरत पिपलिया,हेमराज मालव,महेंद्र अरविंद,सुरेश शर्मा,राकेश गर्ग,आशीष वैष्णव,मनोज शाल्वी बाबू भाई कदीर,सरताज खान,आज के उद्घाटन मैच पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगोद और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडिया के मध्य खेला गया। खड़िया विजेता रही,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सांगोद और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरी के मध्य खेला गया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सांगोद विजेता रही। अन्य मैचों में निम्न टीमें खजुरी,सेंट जॉन्स स्कूल कोटा, लॉड कृष्णा सोगरिया,ह्यूडन स्कूल रामगंज मण्डी,आवा, धुलेट, मामोर, सरोला,न्यू पब्लिक स्कूल सांगोद, एलबीएस स्कूल कोटा,मंडावरा,विजेता रही। मुख्य निर्णायक एवं चयन समिति के रूप में शारीरिक शिक्षक अनिल यादव,चयन समिति त्रिलोक चंद मीणा,निर्णायक मंडल में रामेश्वर यादव,गजेंद्र सिंह शक्तावत,प्रह्लाद कुमार नागर,केदार नागर,शाहिद मिर्ज़ा,महेंद्र शक्यवाल, मुरलीधर मीणा आदि निर्णायक उपस्थित रहे।