अन‍िल अंबानी और उनका पर‍िवार जी तोड़ मेहनत से अपना पुराना समय वापस पाने के ल‍िए जुटे हुए हैं. कुछ द‍िन पहले अन‍िल अंबानी ने इंफ्रा सेक्‍टर में नई कंपनी की शुरुआत की है. इसके बाद उनके ग्रुप से एक और बड़ी खबर है आ रही है. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) की तरफ से इलेक्ट्रिक कार और बैटरियां मैन्‍युफैक्‍चर‍ करने का प्‍लान क‍िया जा रहा है. इस प्‍लान को अमलीजामा पहनाने के ल‍िए कंपनी ने बतौर एडवाइजर चीन की कंपनी बीवाईडी के पूर्व इंड‍िया हेड को न‍ियुक्‍त क‍िया है. छोटे अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने शुरुआती क्षमता के साथ ईवी प्लांट शुरू करने की लागत और दूसरी चीजों की स्‍टडी के ल‍िए बाहरी एडवाजर को रखा है.