जेसीआई कोटा उड़ान की ओर से सोमवार से जेसी वीक-2024 मनाया जाएगा, जिसमें पौधारोपण से लेकर बिजनेस को प्रमोट करने समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

जेसीआई कोटा उड़ान की अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा हर वर्ष आयोजित जेसी वीक इस बार 9 से 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। चूंकि यह वर्ष जेसीआई इंडिया का भी डायमंड जुबली वर्ष है इसीलिए इस पूरे सप्ताह को जेसीआई वीक डायमंड नाम दिया गया है। इस वीक के अंतर्गत सातों दिन सामाजिक  सरोकार से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह एकमात्र ऐसा प्रोग्राम है जो सम्पूर्ण जेसीआई इंडिया में एक साथ सभी जेसीआई संस्था आयोजित करते हैं और एक पर्व की तरह मनाते हैं।

डायमंड सप्ताह के को-ऑर्डिनेटर आयुष पूनम झंवर ने बताया कि इस सप्ताह जेसीआई कोटा उड़ान ग्रैंड पैरेंट दिवस, पौधारोपण, खुशियों के पल वृद्धजनों के साथ, स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतिभा पुरस्कार, बिजनेस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग, बिजनेस इनोवेशन अवार्ड किसी उभरते हुए बिजनेस पर्सन को, सदस्यों के लिए क्रिकेट का प्रोग्राम, मेकअप सेशन मेलेंज ब्यूटी पार्लर की सुधा पारीक द्वारा इनफ्लूंसर के साथ बातचीत करके बिजनेस को कैसे बढ़ाएं सोनू गहलोत के साथ , दान प्रोजेक्ट आयोजित किए जाएंगे।

सचिव हार्दिक पटेल ने बताया कि नए सदस्य को संस्था में शामिल करने की मुहिम भी शुरू की जायेगी।

कोषाध्यक्ष खुशबू सिद्धार्थ जाजू ने बताया कि जेसीआई कोटा उड़ान का यह पहला जेसीआई सप्ताह होगा और सभी सदस्य इसमें पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित होकर इसको सफल बनायेंगे।