गांव अलियाबाद से बिडोली जाने वाला सडक मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रमेश सासी, शिवराज सासी, शंकर सासी, मुकेश सासी, जोधाराम सासी, हेमराज सासी एव समीर सासी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते सासियों के मोहल्ले में बारिश से रोड का आधा हिस्सा टूटकर पानी में बह गया है। जिससे वाहन चालक आए दिन खड्डे में गिरकर घायल हो रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने पंचायत प्रशासन व सरपंच को कई बार अवगत करवा चुके हैं। उसके बाद भी इस खड्डे का समाधान नहीं नहीं हुआ है जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करके जमकर नारेबाजी की। बिडोली सरपंच ओमप्रकाश वर्मा का कहना है उन्होंने इस रोड के खड्डे को ठीक करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के जेएन को पत्र लिखा है। उन्होंने देवजी के मेले के बाद ठीक करवाने के लिए कहा है।