झाड़ोल क्षेत्र में लेपर्ड ने तीन महिलाओं पर हमला कर दिया। दो महिलाएं बचकर भाग निकलीं, लेकिन एक पीड़ित को लेपर्ड गर्दन से घसीटते हुए जंगल में ले गया। महिला का धड़ और सिर अलग-अलग मिले हैं। लेपर्ड के बढ़ते हमले और महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम कर दिया। वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पर 3 थानों की पुलिस मौजूद है।झाड़ोल थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि लेपर्ड के हमले में मीराबाई (40) की मौत हो गई।मीराबाई सहित दो अन्य महिलाएं नेशनल हाईवे 58 ई के पास पहाड़ी पर लकड़ियां इकठ्ठा करने गई थीं। तभी यहां घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने हमला कर दिया। अन्य दो महिलाओं ने शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश भी की, लेकिन लेपर्ड मीराबाई को गर्दन से दबोच कर जंगल की ओर ले गया। सर्च के दौरान मीराबाई का शव पहाड़ी के दूसरी ओर जंगल में डेढ़ किमी अंदर नजर आया। मीराबाई के परिवार में पति और दो बच्चे हैं।
लेपर्ड के हमले में महिला का सिर धड़ से अलग, गुस्साएं ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे किया जाम
