कोटा. दरा की नाल में आए दिन लग रहे जाम की वजह से राहगीरों को कनवास होकर निकलना पड़ता है, इस रोड पर लगे दिशा सूचक बोर्ड पर जनप्रतिनिधियों ने बैनर-पोस्टर लगा रखे हैं। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी असुविधा होती है जिससे इधर-उधर भटक जाते हैं और समय के साथ ही आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।जानकारी के अनुसार दरा की नाल में आए दिन लगने वाले जाम से वाहन चालक व राहगीर काफी परेशान हैं। कनवास होकर निकलने वाले वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कस्बे में रास्ते पहुंचने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कनवास उपखंड क्षेत्र से निकल रहे देवली से अरनिया स्टेट हाइवे व दरा, कनवास, सांगोद, बपावर, मेगा हाइवे तक रोड पर लगे हुए दिशा सूचक व दूरी बताने वाले बोर्ड पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रचार सामग्री लगा रखी है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को पता नहीं लगता है की किधर जाना पड़ेगा। कस्बेवासियों ने बताया की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दौरे के समय से ही स्थानीय जनप्रतिनिधिगों ने दिशा सूचक बोर्ड को अपनी प्रचार सामग्री से ढक रखा है। कस्बेवासियों ने बोर्ड पर से नेताओं के बैनर पोस्टर हटाने की मांग की है, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को रस्ता पता लग सके।