केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- पीएचडी के इंजीनियरों को लोग पीटते और धक्के मारते हैं और पुलिस का सहयोग नहीं मिलता। यदि पीने के पानी का खेती में उपयोग हो रहा है, तो इसके लिए पीएचडी, कलेक्टर और एसपी तीनों जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में सरकार को लिखा जाएगा।उन्होंने एसपी से पूछा- क्या हमारे SHO गुंडागर्दी करेंगे? जब एसपी ने कहा कि मामले की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं आई है, तो शेखावत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा-यह कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। इसकी गंभीरता से जांच कराओ। यह स्थिति अब और नहीं चल सकती। मामला जैसलमेर के पोकरण का है, जहां केंद्रीय मंत्री ने सांकड़ा पंचायत समिति सभागार में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। दरअसल, शनिवार को विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री ने जिला अधिकारियों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने पीने के पानी के खेती में उपयोग पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को हालात को सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए।