राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता कर लौटे रोवर

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रशिक्षण के साथ स्वच्छता ग्राही बन रोवर्स ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

बूंदी। आबू पर्वत पर आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर बूंदी के 4 रोवर वापिस लौटे। 

रोवर लीडर कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि स्थानीय श्री राम वाजपेयी रोवर क्रू के रोवर मोहित वर्मा ने राज्य प्रशिक्षण केंद्र माउंटआबू पर आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रपति अवार्ड रोवर रेंजर शिविर में भाग लिया था। मोहित वर्मा के साथ राजकीय महाविद्यालय बूंदी के विवेक गुर्जर, शिवराज सिंह और सुनिल कुमार ने भी शिविर में सहभागिता की।

इस दौरान वहां मौजूद सभी रोवर रेंजर्स ने शिविर संचालक विनोद दत्त जोशी एएसओसी के नेतृत्व में शहर के नक्की झील पर स्थित टॉड रॉक एवं नक्की परिक्रमा पथ क्षेत्र में प्लास्टिक, पालिथीन, कांच और प्लास्टिक की खाली बोतल को इकट्ठा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। 

रोवरमेट मोहित वर्मा ने बताया कि शिविर में स्काउटिंग का इतिहास, गतिविधियां, महत्व, प्राथमिक चिकित्सा, टेण्ट निर्माण, गैजेट्स का निर्माण, शिविर संबंधी मूलभूत जरूरतों के साथ विभिन्न गांठे, फांस बंधन, ऑब्जर्वेशन, स्किलोरामा, सेंड स्टोरी एवं हैंड क्राफ्ट सहित सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण, मतदाता जागरूकता आदि से संबंधित मुद्दों एवं विभिन्न स्किल संबंधी विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।