7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना की है। इस मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने भी घर में गणेश स्थापना की। अर्पिता के घर हुई आरती से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान भांजी आयत की मदद करते हुए उनके साथ आरती करते नजर आए हैं।गणेश चतुर्थी के मौके पर अर्पिता और आयुष शर्मा के घर से सामने आए वीडियो में सलमान खान भांजी आयत का हाथ थामे उनसे आरती करवाते दिखे हैं। सलमान और आयत का क्यूट मूमेंट देखकर अर्पिता मुस्कुराती हुईं नजर आई हैं। इस दौरान खान परिवार से सलमान खान के पिता सलीम खान, भाई अरबाज उनके बेटे अरहान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण खान भी मौजूद रहे। सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस दौरान ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं। आरती के दौरान ओरी उर्फ ओरहान भी नजर आए। वो ट्रेडिशनल कुर्ते में पहुंचे थे। इंडस्ट्री से वरुण शर्मा भी आरती का हिस्सा बने थे। आरती के दौरान ओरी उर्फ ओरहान भी नजर आए। वो ट्रेडिशनल कुर्ते में पहुंचे थे। इंडस्ट्री से वरुण शर्मा भी आरती का हिस्सा बने थे।