गांव भट्ट कोटड़ी के स्कूली खेल मैदान पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध ग्रामीणों,विद्यालय प्रधानाचार्य व स्कूली बच्चों में भारी रोष, उपखण्ड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

निम्बाहेड़ा।समीपवर्ती गांव भट्ट कोटड़ी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध गुरुवार को समस्त ग्रामवासियों विद्यालय, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के बालक बालिकाएं ने भारी रोष जताते हुए उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायत बड़ौली माधोसिंह के ग्राम भट्ट कोटड़ी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मैदान की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। स्कूली मैदान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए उपखंड अधिकारी के नाम समस्त ग्राम वासियों ने इकट्ठा होकर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा स्कूल के समस्त बालक बालिकाओं ने उपखण्ड अधिकारी के नाम गिरदावर अंबालाल तेली को ज्ञापन सोपा और रोष जताते हुए कहा कि स्कूली मैदान के अतिक्रमण को ग्राम हित में तुरंत मुक्त करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जावे। गिरदावर ने उक्त कार्यवाही की जांच दस दिन में करवाने का आश्वासन दिया।