निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
युवा कांग्रेस एवम् एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री आंजना की विशेष उपस्थिति में गौसेवा कर मनाया एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव पायलट का जन्मदिन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवम् राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन निंबाहेड़ा में यहां शनिवार को 11:45 बजे रेलवे फाटक के पास स्थित श्री सांवलियाजी गौशाला पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति में निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवम् एनएसयूआई परिवार के सदस्यों ने गौसेवा करते हुए गौमाता को हरा चारा खिलाकर मनाया। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना के नगरपालिका निंबाहेड़ा द्वारा संचालित श्री सांवलिया गौशाला पहुंचने पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं गौशाला समिति की ओर से भोपालसिंह बोडाना ने आंजना को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नगरपालिका निंबाहेड़ा द्वारा संचालित की जा रही श्री सांवलिया जी गौशाला का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं गौमाता की सेवा हेतु बेहतर प्रबंधन करने के लिए नगर पालिका एवं गौशाला व्यवस्था समिति के कार्यों को सराहा।
युवा कांग्रेस एवम् एनएसयूआई परिवार के सदस्यों ने श्री सांवलिया गौशाला में उपस्थित गौशाला कार्मिकों, कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों, अग्रिम संगठनो के पदाधिकारियों एवम् गणमान्यजनों का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम झंवर, महासचिव एवम् केवीएसएस अध्यक्ष गोपाल आंजना, पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवम् पार्षद रविप्रकाश सोनी, ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष एवम् पार्षद मनोज पारख, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंतसिंह आंजना, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, ज़िला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख, पंचायत समिति सदस्य एवम् कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, मण्डल अध्यक्ष आजाद बापू, विक्रम अहीर, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, एनएसयूआई जिला सचिव सोनू अहीर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आशीष जाजू, पार्षद राजेश सांड, रोमी पोरवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, साजन सोनी, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, रामचंद्र बामनिया, शांतिलाल लाडना, बिहारीलाल सोलंकी, माणकलाल साहू, ब्रम्हमलाल उपाध्याय, हरीश शर्मा, बाबू खा मेव, युवा कांग्रेस ब्लॉक महासचिव नितेश आंजना, ब्लॉक सचिव बँटी मीणा, जिला परिषद सदस्य प्रत्याक्षी प्रदीप मदानिया, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याक्षी यशवंत सेन, युवा कांग्रेस प्रवक्ता राजू चारण, सोशल मीडिया संयोजक शुभम् भीमावत, अंकित जाट, नगर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष देवीलाल कुमावत, महासचिव दुर्गेश्वर भाराडिया, सचिव किशोर शर्मा, सचिव सुरेश मीणा, ST प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष उदित मीणा, छात्रनेता भंवरसिंह शक्तावत, दीपक धाकड, सूरज मीणा, विकास धाकड़, पूर्व उपसरपंच दिनेश धाकड़, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, रोहित राठौर, गणपत आंजना, दिलखूश मीणा, आलोक सिंह, श्रवण आंजना, समरथ रैगर, सौरभ टेलर, समीर मीणा, हितेश भराडीया, विक्की चौपड़ा, अनीश शारदा, हिमांशु सोनी, ललित सालवी, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण एवम् गणमान्यजन इत्यादि उपस्थित थे।