बूंदी। शहर सहित जिले भर में हो रही लगातार बारिश के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज शनिवार सांय 6 बजे करीब शहर के देवपुरा स्थित प्रताप नगर मंे बारिश के अधिक पानी आ जाने के कारण एक पक्का मकान ढह गया।
गनीमत यह रही कोई जनहानी नहीं हुई वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जिस समय मकान गिरा उस समय मकान मालिक मोहन लाल योगी अपनी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी रेवती बाई सहित दो बच्चों को मकान मे छोड़कर बाजार गया था। पत्नी और बच्चे बाहर टीन शेड के नीचे बैठे हुए थे। मोहन लाल योगी का पुत्र जब घर के बाहर दरवाजे के पास लगे बिजली का स्विच बंद करने गया उस समय यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पार्षद देवराज गोचर मौके पर पहुंचे और सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी मोबाईल पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को दी। इसके बाद तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा सहित नगर परिषद प्रशासन मौके पर पंहुचा ओर पीड़ित पक्ष को रेस्कयु कर रेबसेरे मंे शिफ्ट किया ओर भोजन की व्यवस्था की।