स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर का राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बूंदी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में दिनांक 7 से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला मुख्यालय पेच ग्राउंड बूंदी पर शनिवार को प्रारंभ हुआ।
सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा ने बताया की आयोजित हो रहे शिविर में जिले के सातों लोकल एसोसिएशन के स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। शिविर में संचालक मंडल द्वारा स्काउट आंदोलन की जानकारी, इतिहास, मूलभूत सिद्धांत, नियम, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, स्काउट सैल्यूट आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सीओ गाइड मधु कुमारी, ट्रेनिंग काउंसलर विश्वजीत जोशी, नीरज कुमार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, उम्मेहबीबा, पल्लवी गर्ग द्वारा स्काउट गाइड को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।