गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिरों में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। मोती डूंगरी स्थित श्री गणेशजी मंदिर, ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित नहर के गणेशजी, चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर,गढ़ गणेश मंदिर और बड़ी चौपड़ पर हवामहल के पास स्थित ध्वजाधीश गणेश मंदिर में विशेष आयोजन हो रहे है। मंदिरों को आकर्षक लाईटों और फूलों से सजाया गया है। दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है।मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन के लिए देर रात से ही 1 से डेढ़ किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई। देर रात ही आस-पास के गांव से पदयात्रियों का जत्था मंदिर पहुंचने लगा। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए हुए है। मेले की समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्कल से लेकर जेडीए सर्कल के बीच, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्म सिंह सर्कल से गणेश मंदिर की तरफ आवागमन बंद किया हुआ है।इसके अलावा कई रूट पर ट्रैफिक भी डायवर्ट है।मंदिर परिसर में दर्शन सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शुरू हो गए। इसके बाद विशेष पूजन सुबह 11.20 बजे, श्रृंगार आरती 11.30 बजे, भोग आरती दोपहर 2.15 बजे हुई। संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात्री 11.30 बजे होगी।8 सितंबर को भगवान श्री गणेश शहर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान मोती डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ये शोभा यात्रा शाम को मोती डूंगरी मंदिर से निकलकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी।