जियो फीचर फोन के लिए कई किफायती प्लान पेश किए जाते हैं। इनमें डेटा बेनिफिट्स के साथ जियो टीवी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। जियो का एक ऐसा प्लान है जिसमें 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अच्छी बात है कि इसमें सारे बेनिफिट्स मिलते हैं जो एक आम यूजर की जरूरत होती है। इसकी कीमत 895 रुपये है।

रिलायंस जियो की तरफ से यूजर्स के लिए अनेकों किफायती प्लान पेश किए जाते हैं। जियो के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। कंपनी जियो का फीचर फोन चलाने वालों के लिए भी कई सस्ते प्लान ऑफर करती है। अगर आपके पास भी रिलांयस जियो का फीचर फोन है और कोई सस्ता रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं, तो एक ऐसा प्लान है जिसमें ढेरों बेनिफिट्स मिलते हैं।

336 दिन की वैलिडिटी

जियो फीचर फोन के लिए 895 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। इस ऑन-इन-वन प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी रोलआउट किया जाता है। इसके अलावा, ओटीटी लाभ भी है। जियो के कई और प्लान हैं, जो जियो फोन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

  • प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
  • हर महीने 2GB डेटा रोलआउट किया जाता है, 12 साइकल्स के लिए।
  • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
  • इसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 50 SMS भेजने की सुविधा है।
  • लगभग सालभर के लिए आने वाले इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

223 रुपये वाला प्लान

यह भी एक किफायती रिचार्ज प्लान है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है यानी टोटल 56 जीबी। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस करने की सुविधा भी है। अन्य बेनिफिट्स में जियो टीवी का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड भी मिल रहा है।