बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का सच लोगों के सामने आ गया है. इन लोगों के जरिए मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ और PM मोदी के खिलाफ साजिश की गई. राहुल-प्रियंका गांधी की जोड़ी ने दीपेंद्र हुड्डा को आगे करके यह षड्यंत्र किया था. इन लोगों ने राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा है, उनका भी इस्तेमाल किया है.'पहलवान विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ' विनेश ने राहुल गांधी से भी पंजा फंसाकर हाथ मिलाया था. अब राहुल गांधी भी बचकर रहें. कहीं उन पर भी आरोप ना लगा दें कि मैं उस वक्त कुछ बोल नही पापहलवानई और उस समय राहुल गांधी ने जबरदस्ती खींच लिया था.'पहलवान विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ' विनेश ने राहुल गांधी से भी पंजा फंसाकर हाथ मिलाया था. अब राहुल गांधी भी बचकर रहें. कहीं उन पर भी आरोप ना लगा दें कि मैं उस वक्त कुछ बोल नही पाई और उस समय राहुल गांधी ने जबरदस्ती खींच लिया था.'
न ढीले पड़े, न ही जरा सा अफसोस...अब बोले बृजभूषण शरण सिंह- मैं मुंह खोल दूंगा तो तूफान खड़ा हो जाएगा
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_19c29530d2352d73814fa86082a49905.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)