नैनवां थाना पुलिस ने चोरी नकबजनी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना निर्देशन मे लगातार हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देशन वृताधिकारी वृत नैनवा शंकरलाल मीणा के निकटम सुपरविजन मे पुलिस टीमो ने मुखबिर व सूचना तंत्र की सहायता, अथक प्रयास से चोरी व नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुये 2 आरोपीयो गोविन्द ,मनीष को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जैसा की विदित है।रामलाल पुत्र देवीलाल निवासी नैनवा ने दो सितंबर को रात में दुकान के गेट तोड़कर
दुकान से 5,000 हजार रुपये,आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि सामान को चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दी।जिस पर प्रकरण स. 306 / 24 धारा 331 (4),305 ए बीएनएसमे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।