iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने में तीन दिन का वक्त बचा है। इट्स ग्लोटाइम इवेंट में नए आईफोन समेत बदलाव के साथ स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स लॉन्च किए जाएंगे। इस बार आईफोन को एआई और तमाम अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। कुछ ऐसे देश हैं जहां आईफोन 16 सीरीज को भारत के मुकाबले सस्ते दाम में लॉन्च किया जाएगा।
9 सितंबर को एपल भारत समेत ग्लोबली अपने iPhone 16 लाइनअप को पेश कर रहा है। कंपनी इस बार नए आईफोन्स को एआई और तमाम अपग्रेड फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। इट्स ग्लोटाइम इवेंट में चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जो कि iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे। यूजर्स के बीच आईफोन 16 सीरीज को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। वहीं कुछ लोगों के जेहन में सवाल है कि किस देश में आईफोन 16 सीरीज को सबसे सस्ते दाम में लॉन्च किया जाएगा।
किन देशों में सस्ता है iPhone?
कुछ ऐसे देश हैं जहां एपल के आईफोन भारत के मुकाबले सस्ती कीमत में मिलते हैं। इन दिनों में एपल की iPhone 16 सीरीज का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में जहां आईफोन सस्ते मिलते हैं, तो जाहिर तौर पर एपल का न्यू लाइनअप भी इन देशों में सस्ता होगा।
अमेरिका में आईफोन खरीदने के लिए भारत की तुलना में बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत यहां 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) है। इस लिहाज से आईफोन 16 को भी यहां सस्ते दाम में लॉन्च किया जाएगा।