नैनवां,सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण व बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण चतुर्थ चरण के प्रथम दिवस पर चल रहे बी आर सी कार्यालय जजावर रोड , नैनवां में नैनवां ब्लॉक के शिक्षक संभागियों को पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल जी मीणा द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक संभागियों को विद्यार्थियों की व स्वयं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने, गुड टच ,बेड टच व पोक्सो एक्ट सम्बंधित आवश्यक जानकारियां विभिन्न दृष्टान्तों के माध्यम से प्रदान की तथा शिक्षकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया तथा किसी भी प्रकार की विद्यालय में पुलिस प्रशासन की मदद की आवश्यकता होने पर मदद करने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक का ब्लॉक कार्यालय व संभागियों की ओर से आत्मिक स्वागत सत्कार किया गया।इस मौके पर शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य उर्मिला मीणा, उप प्रधानाचार्य, डॉ.फरनाज सिद्धिकी, प्रधानाचार्य सयोजी लाल सैनी, दक्ष प्रशिक्षक किशन लाल कहार, रामलक्ष्मण सैनी, संभागी शारीरिक शिक्षक हेमन्त चौहान व शिक्षक संभागी मौजूद रहे। कार्य.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शान्ति लाल नागर ने बताया कि इस मौके पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रहे 141शिक्षक संभागियों ने पुलिस उपाधीक्षक द्वारा दी जानकारी से आश्वस्त हुए तथा बच्चों की सुरक्षा को लेकर दी जानकारी को अतिआवश्यक बताया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सन्दर्भ व्यक्ति लक्ष्मण लाल माली ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं