शिक्षक दिवस पर " मित्र मंडली " ने गुरुजनों का किया सम्मान ,
अपनत्व और विद्यार्थियों के स्नेह से अभिभूत हुए शिक्षक , आंखों में भर आई कई पुरानी कहानी
माउन्ट आबू । शिक्षक दिवस पर यहां के मित्र मंडली ने अपने गुरुजनों का सम्मान किया । अपने शिक्षकों के घर जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । अपने विद्यार्थियों के अपना परिस्थितियों से सभी शिक्षक अभिभूत दिखे । जिक्र हुआ पुरानी यादों का और आंखों में तैर गई कई कहानियां । इस दौरान देवीलाल बामनिया , बृजेश शर्मा , योगेश कुमार , घनश्याम सोनी , कमल सोनी , शैलेश अग्रवाल और जितेंद्र बनौधा ने अपने गुरुजनों के घर जाकर उनका आदर सम्मान किया ।