जयपुर-अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से एक बार फिर खुशखबरी आई है। ये बांध इस सीजन में फिर भर गया है। गेट खोलकर पानी छोड़ने की पूरी तैयारी हो चुकी है। बस कुछ ही मिनटों के बाद जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत बांध के गेट खोलेंगे। बांध के 2 गेट एक-एक मीटर खोले जाएंगे, जिनसे करीब 12000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।बांध बनने के बाद से अब तक ये 7वां मौका है, जब बांध ओवरफ्लो होने के बाद पानी छोड़ा जाएगा। साथ ही पहला मौका है, जब बांध सितंबर में ओवरफ्लो होकर छलका है। इससे पहले अब तक 6 बार बांध भर चुका है। हर बार अगस्त के महीने में ही इसके गेट खोले गए हैं।बांध का गेज 315.50 आरएल मीटर है। इस बांध में पानी भराव क्षमता 1095.840 मिलीयन क्यूबिक मीटर है। इस बांध में 18 गेट बनाए गए हैं। इस बांध में 8 छोटी बड़ी नदियों से पानी बहकर आता है। ये नदियों अलग-अलग जिलों भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर और राजसमंद जिलों से आती है। बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश और बांध की सहायक नदी त्रिवेणी पूरे वेग के साथ बह रही है। डैम के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने अलर्ट करने के लिए सायरन बजा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वो बहाव क्षेत्र से दूर रहें।