इस साल सबसे ज्यादा आयकर भरने वाले भारतीय सेलेब्स में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सबसे आगे रहे। उन्होंने 92 करोड़ रुपए का आयकर भरा। दक्षिण के सुपर स्टार थलपति विजय (80 करोड़ रुपए) दूसरे, जबकि बॉलीवुड के सलमान खान (75 करोड़ रुपए) तीसरे स्थान पर हैं। क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा आयकर विराट कोहली (66 करोड़ रुपए) ने भरा। एम.एस. धोनी (38 करोड़ रुपए) और सचिन तेंदुलकर (28 करोड़ रुपए) भी शीर्ष 10 आयकरदाताओं में शामिल हैं। आश्चर्यजनक रूप से अभिनेता अक्षय कुमार का नाम शीर्ष 20 आयकरदाताओं में नहीं है, जिन्हें 2022 में सबसे ज्यादा आयकर भरने के लिए आयकर विभाग ने सम्मान पत्रदिया था। फॉच्र्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 में आयकर भरने वाली दस शीर्ष हस्तियों में सात फिल्मों से, जबकि तीन क्रिकेट से हैं। फिल्मी हस्तियों में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ अजय देवगन, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और कॉमेडियन कपिल शर्मा शामिल हैं। शीर्ष 10 आयकरदाताओं में कोई अभिनेत्री शामिल नहीं है। करीना कपूर 20 करोड़ रुपए का आयकर भरकर अभिनेत्रियों में सबसे आगे हैं। उनके बाद कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ और कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ रुपए का आयकर भरा। पिछले साल शाहरुख खान की दो फिल्मों पठानऔर जवानने बंपर कमाई की थी। इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई, जबकि अक्षय कुमार की कई फिल्में घाटे का सौदा साबित हुईं।