कृषि विभाग केंद्र के अनुसार ग्राम पंचायत रानोली में पोषक तत्व प्रबंधन अभियान के अंतर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषकों को बुवाई के समय डीएपी के विकल्प के रूप में सिंगल सुपरफासफेट उपयोग करने सिंगल सुपरफासफेट में उपलब्ध फारेंसिक ताल के अलावा अन्य आवश्यक पोषक तथा सल्फर जिंक वोटिंग आदि की उपलब्धता, फसलों में बचाव, भूमि की उर्वरक शक्ति बनाए रखने हेतु कार्बनिक का गोबर कंपोस्ट आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर कृषि अधिकारी रूपचंद साहू, कृषि पर्यवेक्षक जीतू वर्मा, रामजीलाल गुर्जर, पप्पू गुर्जर, रामावतार गुर्जर, शंकरलाल बैरवा, किशनलाल खटीक व प्रहलाद माली सहित कई कृषक मौजूद रहे।