शिक्षक दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित 

श्रीमाधोपुर 

राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमाधोपुर में प्राचार्य डॉ.सांवर मल जाट की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्राचार्य ने छात्राओं को डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृषणन के जीवन आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया एवं गुरु के महत्त्व को स्पष्ट करते हुए बताया कि गुरूपदेश बिना जल का स्नान है जिसकी पालना से छात्र अंधकार से प्रकाश की ओर गतिमान रहता है । कार्यक्रम के अन्त में बेस्ट शिक्षक प्रतियोगिता में विजेत्री छात्राएँ ,विनिता,रुचिका,रिया,मीनू, आदि को सम्मानित किया गया 

।इस अवसर पर महाविद्यालय संकाय सदस्य मौजूद रहे ।।