बूंदी। पदभार संभालने के बाद नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल द्वारा आॅनलाइन पत्रावलियो के निस्तारण के लिये नगर परिषद कर्मचारियो को दिये गये निर्देशो की राह आसान नही दिख रही है क्योकि कार्यवाहक आयुक्त इसमे रूचि नही दिखा रहे है नतीजन जनहित के काम पहले भी ठप्प थे आज भी ठप्प है।
वरिष्ठ पार्षद मुकेश माधवानी ने बताया कि सोमवार को सभापति द्वारा जनहित मे लिये गये फैसलो के तहत पटटे मे नाम परिवर्तन, फायर एनओसी, ट्रेड लाईसेस, भवन निर्माण स्वीकृति, खण्ड विखण्ड की पत्रावलियो को निस्तारण तीन दिन मे करने के निर्देश दिये गये थे परन्तु सभापति की नगर परिषद मे जनहित के काम नही अटकने देने की इच्छा कार्यवाहक आयुक्त ही पूरा नही कर रहे है। और पिछले दो माह से लंबित पडी आॅनलाइन पत्रावलियो को निस्तारण की शहरवासियो को राहत नही दी जा रही है जिससे शहरवासियो मे सरकार के प्रति नकारात्मक छवी बन रही है। इनके अलावा ऐसी मामले मे जिनमे आवेदको को बैक से लोन लेने के लिये एनओसी या प्रमाणित प्रतिलिपी चाहिए जिन्हे भी कार्यवाहक आयुक्त द्वारा अटकाया जा रहा है। जनहित के कामो को चुनावी आचार संहिता मे भी नही रोका जाता है। इन्हे रोका जाना जनता के अधिकारो का हनन है। इसको लेकर सीएमओ, संभागीय आयुक्त कार्यालय, निदेशक स्वायत शासन सहित जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं