बून्दी। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने गुरूवार को नैनवां उपखण्ड क्षेत्र में तेज बारिश के बाद गांवों में उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। 
          जिला कलक्टर दुगारी गांव में बांध के ओवरफ्लो का पानी गांव में आने की सूचना पर वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जल भराव से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे जो जर्जर है और इनके गिरने की संभावना के मद्देनजर में इनमें निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया जाए। 
         उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश से हुए फसलों एवं मकानों के नुकसान का उपखण्ड अधिकारी द्वारा शीघ्र सर्वे करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं सिसिल डिफेंस की एक टीम बनाकर पूरे उपखंड क्षेत्र की निगरानी रखी जावे तथा आमजन को किसी तरह की परेशानी आने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाई जाए। 
         इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन से बातचीत कर उनकी समस्या जानी और बरसात के मौसम में विशेष सर्तकता बरतने, जल भराव वाले स्थानों तथा बहते पानी से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासनिक अधिकारी आमजन को भी जल जमाव व बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने के लिए समझाईश करते रहे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से रपट वाले स्थानों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं। इस दौरान नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने क्षेत्र में बारिश के कारण गांवों में उत्पन्न स्थिति के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया। दुगारी गांव का जायजा लेने के बाद जिला कलक्टर ने बांसी गांव तथा नैनवां में स्थित कनक सागर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
         इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नैनवां विनोद मीणा, तहसीलदार रामराय मीणा, बीडीओ ग्यारसीलाल मीणा, पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल मीणा, बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा, दुगारी सरपंच रामलाल खींची आदि मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं