नैनवा दुगारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आखिर  प्रशासन और जनप्रतिनिधि पंहुचे। पिछले कई दिनों से लगातार दुगारी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर लगातार ग्रामीणों द्वारा मीडिया के माध्यम से प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा है।आखिर खबरों  का असर हुआ और प्रशासन व जन प्रतिनिधि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। अत्यधिक बारिश के कारण ग्राम में हालात बद से बदतर हुए। ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।इसी बीच जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, हिंडोली एसडीएम, डीएसपी शंकर लाल मीणा ,थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव स्थिति का जायजा लेने के लिए दुगारी ग्राम पहुंचे। और बचाव राहत कार्य शुरू करते हुए।लोगों के लिए भोजन आपूर्ति ,आवास संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए बाढ़ की स्थिति से ग्रामीणों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया।