बूंदी । सन् 2007 से रोटरी क्लब बून्दी द्वारा गोद लिए हुए गणेशबाग देवपुरा स्थित राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा उल्लेखनीय शैक्षिक सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के लिए प्रधानाध्यापक अजय सिंह सोलंकी वरिष्ठ शिक्षकों शिवराज शर्मा सीमा मीणा सहित अन्य शिक्षकों ब्रह्मदत गौतम राजेन्द्र कुमार बैरवा बृजलता शर्मा शीला मीणा चित्रलेखा नामा रितेश जैन रवि गौतम आदि को सम्मानित किया।

मंत्रोच्चार एवं धूप-दीप के साथ शुरुआत करने के पश्चात वक्ताओं ने अपनी आय का तीन चौथाई हिस्सा सरकार को वापस जमा कर देने वाले शिक्षक एवं महामहिम राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के जन्मोत्सव को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने, गुरू-महिमा व समाज को उनकी देन इत्यादि पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्था प्रधान ने समय-समय पर विद्यालय की मांग के अनुरूप कंप्यूटर इक्विपमेंट, प्रोजेक्टर की स्थापना, स्वच्छता किट वितरण, शौचालय निर्माण, सघन वृक्षारोपण, शिक्षा विभाग में सर्व-सराहनीय व अनुकरणीय हैंड वॉश सिस्टम स्थापित करने आदि पर आभार व्यक्त करते हुए चालू सत्र में क्लब द्वारा विद्यालय की मरम्मत रंग-रोगन, शौचालय का टिनशेड हटाकर आरसीसी की छत एवं पौधों की सुरक्षा हेतु जाली लगाने का कार्य हाथ में लेने का भी स्वागत किया। क्लब के संयुक्त सचिव एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर चन्द्रभानु लाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रेसिडेंट महेश पाटोदी सैक्रेटरी सुरेश जागेटिया सहायक प्रांतपाल घनश्याम जोशी ध्रुव व्यास हाशम भाई राकेश सुवालका के.सी. वर्मा सहित कईं रोटेरियन की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।