बूंदी। वर्षा काल में अधिक बारिश के साथ ही आवागमन बाधित होना आम बात हो रही है। खटकड मे मेज नदी की पुलिया के ऊपर पहले भी पानी आ जाने से सडक मार्ग बन्द रहा था। आज भी पुलिया के ऊपर पानी बहने से सडक मार्ग अवरूद्ध हो गया है।  पुलिया के ऊपर पानी बहाव के बाद भी स्कूटी से निकलने का दुस्साहस करना अपनी मोत को स्वंयम बुलाना कहना गलत नही होगा। ऐसे अवसर पर प्रशासन को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। बहाव वाले पानी की सीमा से दूर रास्ता अवरुद्ध करना आवश्यक है ताकी कोई भी इस तरह का प्रयास नही कर पाऐ।
यह पुलिया वर्षा काल में ज्यादा वर्षा होने पर या गुड्डा बांध का पानी निकासी पर ऐसी स्थिति बनती रहती है। रास्ता अवरुद्ध होने से  नैनवां, लाखेरी सडक मार्ग प्रभावित होता है तथा आम जनता को परेशानी उठानी पडती है। मरीजों को उपचार हेतु पहुचाना कठिन काम हो जाता है। जिला प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग से कोटा, बूंदी, के.पाटन, नैनवां, लाखेरी, इन्द्रगढ, सवाईमाधोपुर, उनियारा रूट पर सडक से गुजरने वाली आम जनता  की मांग है कि इस पुलिया का नव निर्माण हो ताकि सडक मार्ग अवरुद्ध होने की समस्या से राहत मिल सके।
तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र के साथ पुलिया पर बहते पानी की फोटो भिजवाकर वास्तविकता से अवगत करवाने का प्रयास किया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग को अपने उच्च अधिकारियों को वास्तविकता से अवगत करवाते हुये पुलिया निर्माण के प्रस्ताव विभाग के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवा कर स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही करने पर ही आम जनता की समस्या का समाधान हो सकेगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं