श्री बालाजी गो सेवा समिति देवरिया धाम ग्राम उमरच पोस्ट रामगंज बालाजी तहसील एवं जिला बूंदी में संचालित गौशाला भारी अव्यवस्थाओं का शिकार है। उक्त गौशाला में प्रतिदिन अनेको गाये मर रही है, जिन्हें गौशाला संचालक व सचिव पप्पूलाल मेघवाल द्वारा नदी में डाला जा रहा है, जिससे नदी का जल भी प्रदूषित हो रहा है। गौशाला में गायो के उचित रख रखाव की कोई व्यवस्था नही है। गायो के चारा पानी की समुचित व्यवस्था नही है। इस कारण गौशाला में प्रतिदिन 5-7 गाये मर रही है। पप्पू लाल मेघवाल गांव वालों को धमकी देता है उक्त गौशाला राजस्थान सरकार द्वारा अनुदानित है एवं क्षेत्र के आमजन द्वारा भी अनुदान किया जाता है। परन्तु गौशाला संचालक पप्पूलाल मेघवाल द्वारा मनमाने ढंग से दादागिरी के बलबूते पर गौशाला में ग्रामवासियों को नही जाने दिया जाता है। पप्पू लाल मेघवाल गौशालाकी  जाँच करायी जाकर गौशाला संचालक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करवायी जाय। पप्पू लाल मेघवाल झूठ बोलकर गांव वालों पर झूठे इल्जाम भी लगाता रहता है।