राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा 

की मासिक बैठक का आयोजन

रेवदर उपखंड पेंशनर भवन ककु तगरा में राजस्थान पेशनर समाज उपशाखा रेवदर की मासिक बैठक का आयोजन मंसा राम पुरोहित की अध्यक्षता में किया गया,जिसमें समस्त पेशनरों को प्रेरणादायक वार्ता के द्वारा जीवन में उपयोगी बातों की जानकारी प्रदान की,राज्य सरकार द्वारा नवीन गतिविधियों एवं पेशन योजनाओं की जानकारी कोषाध्यक्ष जयन्ति लाल जोशी के द्वारा दी गई,पेंशन समाज के नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले रेखाराम लुहार का बेग,मोमेन्टो एवं माला से सम्मानित किया गया। इसमें पन्नालाल राव, गंगासिहं देवड़ा,बाबूलाल जोशी, अजाराम सोरड़ी, भवर सिंह सोलकी, शंकरलाल लुहार सहीत 25 पेशनर उपस्थित रहे।