रोटरी क्लब कोटा द्वारा मंगलवार को इंटरैक्ट क्लब, आरसीके चेंजमेकर्स की इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन करवाया गया।  क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि 12-18 वर्ष की आयु तक के बच्चों के समूह ने कैलोरी फूड्स इंडस्ट्री और एम्पी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया। 

इंटरैक्ट डायरेक्टर नितिन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रथम बार है, जिसमें बच्चों ने कैलोरी फूड्स की फैक्ट्री में जाकर आटा तैयार करने से लेकर अंतिम पैकेजिंग चरण तक पूरी ब्रेड बनाने की प्रक्रिया जानी। इस दौरे से रोजमर्रा के खाद्य उत्पाद बनाए जाने के बारे में विस्तार से जानने को मिला। साथ ही, उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी जानी। इंटरैक्ट चेयरमैन नेहा गुप्ता ने बताया कि एम्पी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में जाकर बच्चों ने विभिन्न पैकेजिंग सामग्रियों के उत्पादन का अवलोकन किया। कागज से शुरू कर प्रक्रिया में शामिल सभी चरणों को देखा। क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि बच्चों को इंडस्ट्रीयल विजिट के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। यह विजिट बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद एवं ज्ञानवर्धक रही। डॉ. शैफाली शर्मा, डॉ. शशांक शर्मा और डॉ. अनीश गुप्ता ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंटरेक्ट क्लब अध्यक्ष शौर्य माहेश्वरी एवं सचिव धुर्वी गोयल ने बताया फूड फैक्ट्री में जाकर प्रत्येक प्रकिया को बारीकियों से समझा और उन्हें इस विजिट से बहुत कुछ सिखने को मिला।