बूंदी, मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की एनीमिया से गंभीर बीमार मरीज के उपचार में सरकारी सहायता के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन सोपा है

ज्ञापन में बताया की हरिओम बैरवा (उम्र 35 वर्ष) पुत्र मांगी

लाल ग्राम झुवासा पोस्ट मायजा तहसील रायथल जिला बूंदी का रहने वाला है,

हरिओम को एप्लास्टिक एनीमिया है अथवा इसके पिता भी नहीं है, माता भी बुजुर्ग है

हरिओम बैरवा परिवार में एक मात्र कमाने वाला है जो कि लम्बे समय से एप्लास्टिक

एनीमिया से ग्रसित होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है।

हरिओम का उपचार SMS जयपुर में चल रहा था लेकिन एक महिने पहले SMS के

डॉक्टर ने बताया की हरिओम का जीवन बचाने के लिए ब्रोनमेरो ट्रांसप्लाट करना अति

आवश्यक है जिसका कुल खर्चा 18 लाख के करीब आयेगा।

हरिओम की स्थिति दिन प्रतिदिन नाजुक होती जा रही है, एक अन्य हॉस्पीटल zydus

हॉस्पिटल में बात कि तो उन्होंने बोनमेरो ट्रांसप्लाट का कुल खर्चा 15 लाख बताया है,

इससे पूर्व बिमारी के दौरान 4-5 लाख का खर्चा पहले ही हो गया है।

हरिओम के परिजनों ने अपने स्तर पर व रिश्तेदारो कि सहायता से लगभग 8 लाख रूपये

की सहायता राशि एकत्रित कर ली है लेकिन हरिओम के उपचार में अभी 7 लाख की और जरुरत है

इसलिए मानव सेवा समिति ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 

गरीब मरीज हरिओम बैरवा का सरकार की सहायता से या सरकार की योजना के माध्यम से बोनमेरो

ट्रान्सप्लान्ट करवाकर गरीब परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य हरिओम बैरवा के उपचार में आर्थिक मदद करने की मांग की है

इस दौरान एडवोकेट रमेश चंद वर्मा, एडवोकेट राकेश वर्मा शहर अध्यक्ष सूरज राठौर एडवोकेट मुकेश राठौड़ सोनू डगोरिया रवि कुमार आदि मौजूद रहे