कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के जीएडी सर्किल पर आपसी कहासुनी में दो दुकानदारों के बीच झगड़ा हो गया। एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घायल दुकानदार के मुंह, हाथ और पीठ में घाव लगे। इलाज के लिए न्यू मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना सोमवार रात की है। घायल उमेश अम्बवानी ने बताया- उसका लंबे समय से जीएडी सर्किल पर बनी चौपाटी पर फास्ट फूड का ठेला है। 4 दुकान छोड़कर महेंद्र नाम का युवक भी फास्ट फूड का ठेला लगता है। जीएडी सर्किल पर गणेशउत्सव के तहत भरने वाले मेले की तैयारी चल रही है। इस कारण सभी दुकानदारों ने चौपाटी के सामने वाले हिस्से में दुकान शिफ्ट की। सोमवार शाम 6 बजे के करीब महेंद्र और उसके बीच में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद महेंद्र ने चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए सुरेश के भी चोट लगी। चाकू मारकर महेंद्र मौके से भाग गया। स्थानीय लोग घायल हालत में हॉस्पिटल लाए। चाकू के हमले में मुंह ,आंख के नीचे, हाथ पर पीठ पर चोट लगी है। इसकी शिकायत आरकेपुरम पुलिस को दी है। पूर्व पार्षद मामा चौधरी ने बताया- जीएडी सर्किल तीन थाना क्षेत्र में आता है। यहां इतना बड़ा मेला लगाया जाता है। फिर भी पुलिस प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। अभी मेला शुरू हुआ नहीं उसके पहले चाकूबाजी की घटना हो गई। दुकान के झगड़े को लेकर दो दुकानदार लड़ गए। एक दुकानदार के तीन चार चाकू लगे है। पुलिस प्रशासन यहां सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करें।