बून्दी।

फ़रीद खान

सीएमएचओ डॉ. सामर ने किया यूपी एचसी रजतगृह का औचक निरीक्षण

मौसमी बीमारी के तहत चिकत्सकीय व्यवस्थाओ का लिया जायजा 

हर घर सर्वें की जानी प्रगति 

साफ सफाई रखने के लिए प्रभारी को किया पाबंद 

बूँदी! 

फ़रीद खान

 सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजत गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मौसमी बीमारी के तहत चल रहे हर घर सर्वें अभियान की प्रगति जानी और एंटी लारवल, एंटी एडल्ट एक्टिवटी की जानकारी ली उन्होंने स्टाफ को पाबंद किया कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए और इसमें कोई कोताही या लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए । सीएमएचओ डॉ. सामर ने निरिक्षण के तहत वार्ड लेबर रूम निशुल्क जाँच दवा काउंटर, शौचालय, पानी की टंकीयो सहित चिकत्सालय परिसर का पूर्ण , निरीक्षण किया, उन्होंने शहरी स्वास्थ्य केंद्र रजत गृह के निरिक्षण मै सफाई व्यवस्थाएं विशेष रूप से जांची । यहां चिकित्सा प्रभारी, पीएमएम एवं नर्सिंग कर्मियों को व्यवस्था सुधारने, सफाई व्यवस्था सुचारू रखने और सभी योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वांछित प्रगति पूर्ण करे ।इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड वितरण की स्थिति, आभा आईडी, मरुधरा एप, पोषण माह,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मौसमी बीमारियों, टीबी सहित अन्य कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट देखी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकत्सक डॉ विकास पांडे सहित समस्त स्टॉफ .मौजूद रहा ।