गुंसी- ग्राम पंचायत गुंसी में तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। मेला समिति अध्यक्ष महेश सैनी ने बताया कि रविवार की रात गांव गुंसी में तेजाजी मंदिर पर निकाली गई बिंदोरी में सेदरिया, बीचपडी, लुहारा एवं स्थानीय गायक कलाकारों ने अलगोजा की धुन पर तेजाजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में आयोजित बिंदोरी में स्थानीय एवं आसपास के कई गांवों के लोगों ने कच्छ घोड़ी नृत्य का आनंद लिया और तेजाजी की ज्योति के दर्शन कर परिवार की सभी पीड़ा हरने एवं खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर तेजाजी महाराज की फूलो से भव्य झांकी भी सजाई गई। आधी रात बाद बिंदोरी के समापन पर श्रद्धालुओ में प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर तेजाजी घोडल भवानीशंकर सैनी, देवीसिंह राजावत, लक्ष्मीनारायण सैनी, शंकरलाल सैनी, रामफूल सैनी, बाबूलाल, मुकेश सैनी, बालचंद सैनी व गोविंद प्रजापत सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।