राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के निर्देशानुसार सात दिवसीय गैर आवासीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ बी आर सी कार्यालय जजावर रोड, नैनवां में उद्घाटन सत्र के साथ शुरुआत हुई। कार्य.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नैनवां शान्ति लाल नागर ने बताया कि नैनवां ब्लॉक के तीन बैचों में 141शिक्षक संभागियों को बुलाया गया है जो सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित होकर अपने-अपने विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से विषम परिस्थितियों में कैसे मुकाबला करके निपटा जा सकता है के गुर सिखाएंगे। प्रार्थना सत्र के दौरान दक्ष प्रशिक्षक किशन लाल कहार ने सामूहिक प्रार्थना बुलाकर सत्र का शुभारंभ किया।