संयुक्त निदेशक पशुपालपन विभाग बून्दी के सभागार में 21वीं पशुगणना 2024 अन्तर्गत मनोनित सुपरवाईजरों एवं प्रगणको का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार द्वारा 21वीं पशुगणना का कार्य माह सितम्बर 2024 से दिसम्बर 2024 तक संचालित किया जायेगा। इस हेतु जिले में कुल 101 पर्यवेक्षक एवं प्रगणक नियुक्त किये गये है। जो मोबाईल एप के माध्यम से जिले के समस्त पशुओं का ऑनलाईन गणना का कार्य सम्पादित करेंगे। पशुगणना का उद्देश्य पशुधन की संख्या, प्रजाति एवं नस्ल के सही आकड़े एकत्रित करना है। डॉ० रामलाल मीणा संयुक्त निदेशक, डॉ० ओम प्रकाश मीणा उपनिदेशक, नोडल अधिकारी डॉ० राजीव सिन्ह, डॉ० शंकरलाल मीणा, डॉ० भूपेन्द्र कुमार, डॉ० विजय श्रीराव, डॉ० महावीर खत्री, डॉ० मुकेश मीणा के साथ-साथ मनोनित पर्यवेक्षक एवं प्रगणको ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।