हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में पार्टी के बड़े चेहरों समेत 35 से 40 नाम हो सकते हैं। इसके अलावा, जननायक जनता पार्टी (JJP) के बागी विधायक देवेंद्र बबली और जेल अधीक्षक के पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान आज दिल्ली में सुबह साढ़े 11 बजे BJP में शामिल होंगे।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर दोनों को पार्टी में शामिल कराएंगे। बबली ने रविवार रात को JJP से इस्तीफा दे दिया। पहले उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी, लेकिन कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि देवेंद्र बबली ने उनसे मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें टिकट के लिए मना कर दिया गया। रविवार रात को भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिल्ली बुलाया था। यहां चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और महासचिव सतीश पूनिया ने आखिरी मंथन किया। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि उम्मीदवारों की लिस्ट कभी भी आ सकती है। इसमें 40 के करीब नाम शामिल हो सकते हैं।इससे पहले गुरुवार रात को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में 55 नामों पर सहमति बन गई थी। वहीं बाकी बची 35 सीटों के लिए आज फिर केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) की मीटिंग होने वाली है।