निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र निम्बाहेड़ा पर विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया:-बीके शिवली दीदी प्रजापिता
निम्बाहेड़ा। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निंबाहेड़ा सेवा केंद्र पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी डॉक्टर प्रकाशमणि दादी जी का पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया जिसे पूरे विश्व के अंदर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है बी के शिवली दीदी ने बताया कि इस संस्था की द्वितीय मुख्य पूर्व प्रशासिका के रूप में दादी प्रकाशमणि जी ने अपने परमात्मा पालन का प्रतिबिंब पूरे विश्व में फैलाया ,उन्होंने बताया कि दादी की मुस्कान अनेकों के कष्ट हर लेती थी जिनकी दृष्टि पाने के लिए लोगों के कदम रुक जाते थे, जिनके प्रेम पूर्ण सफल प्रशासन की चारों ओर फैली खुशबू से आकर्षित हो सभी प्रशासनिक अधिकारी उनसे यह कला सीखना चाहते थे ,दादी की पवित्रता व सरलता पर स्वयं भगवान भी बलिहार गए। दादी ने अनेकों को जीवन दान दिया, उन्होंने प्यार देकर अनेकों को जीना सिखाया, जिनसे सबको सदैव परमात्मा स्नेह प्यार की पालना की महसूसता होती, ऐसे ही महान दादी डॉक्टर प्रकाशमणि स्नेह और प्रेम तो उनकी सूरत से ही झलकता था बीके शिवली दीदी ने बताया कि ऐसे तो अनेक महान आत्माओं का इस धरा पर आना हुआ है और होता रहेगा परंतु दादी जी एक ऐसी महान आत्मा थी जिन्होंने अनेकों को महान बनाया लाखों लोगों को प्रभु मिलन कराया और परमात्मा के महान कार्य का सफलता व कुशलता पूर्वक संचालन भी किया आज भी प्रतिदिन अनेक ब्रह्मोत्सव के मानस पटल पर उनकी छवि उभर आती है और 25 अगस्त को तो सारा ब्राह्मण परिवार उनके प्रेम व अपनेपन को स्मरण करके भाव विभोर हो जाता है दादी जी की याद में निमित्त प्रकाश स्तंभ प्रतिदिन असंख्य ब्राह्मणों को योग की दिव्य अनुभूतियां करता है इस कार्यक्रम के अवसर पर सेवा केंद्र पर सभी भाइयों ने अखंड योग तपस्या का अभ्यास किया तथा जिस प्रकार दादी जी का नाम था प्रकाशमणि तो दादी जी के प्रकाश को चारों ओर फैलाकर विश्व में व्याप्त दुख चिंता समस्या बीमारियों को दूर करने के लिए अपना प्रकाश प्रदान किया तथा कार्यक्रम में सभी ने दादी जी के निमित्त अपने-अपने पुष्प अर्पित किए सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया