Petrol Pump Closed Latest Update: पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों को बंद करने का ऐलान, बूंद-बूद पेट्रोल-डीजल के लिए तरसेंगे लोग, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Petrol Pump Closed Latest Update: पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों को बंद करने का ऐलान, बूंद-बूद पेट्रोल-डीजल के लिए तरसेंगे लोग, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

 Subscribe to Notifications 

रांचीः Petrol Pump Closed Latest Update सितंबर माह के दूसरी तारीख यानी 2 सितंबर को पूरे प्रदेश में ईंधन की किल्लत हो सकती है। इस दिन वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल समेत अन्य ईंधनों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस दिन पूरे प्रदेश में पेट्रोल टंकियां बंद रहेंगी। दरअसल, कमीशन बढ़ाने और वैट घटाने की मांग को लेकर झारखंड के पेट्रोल पंप संचालकों ने मोर्चा खोल दिया है। संचालकों ने दो सितंबर को पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान किया है। इस सभी डीलरों ने समर्थन दिया है। ऐसे में इस दिन पूरे प्रदेश में ईंधन की किल्लत हो सकती है।

बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप

Petrol Pump Closed Latest Update मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड में कुल 1600 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित है। ऐसे में एक साथ सभी पेट्रोल पंपों के बंद होने से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो सकती है। रिपोर्ट्स में पेट्रोलियम डीलर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह के हवाले से बताया गया है कि बीते दिनों हुई पेट्रोलियम डीलर्स की बैठक में सात सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। उन्होंने मांग की है कि 22 प्रतिशत वैट को घटाकर 17 प्रतिशत किया जाए। वहीं, वैट रिटर्न से पेट्रोलियम डीलर्स ने मुक्ति मांगी है। दूसरे राज्यों से अधिक वैट होने के कारण बिक्री प्रभावित हुई है। झारखंड के पेट्रोलियम डीलरों का कहना है कि बिहार की तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म करें।