सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में बालयोगी मुनि अनुसरण सागर महाराज के सानिध्य में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर पर अनुसरण सागर महाराज चातुर्मास आमंत्रण पत्रिका एवं 48 दिवसीय भक्तामर महामंडल विधान के समापन पोस्टर का विमोचन समाज के लोगों द्वारा किया गया। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा ने बताया कि चार महीने होने वाले अनुसरण सागर महाराज के चातुर्मास की आमंत्रण पत्रिका देश के लगभग सभी जिन मंदिर में लगाई जाती है। जिससे सभी लोगों को यह जानकारी उपलब्ध हो सके कि किन-किन मुनि संघ का चातुर्मास कौनसे स्थान पर हो रहा है जिसमें सभी श्रावकों को जानकारी प्राप्त हो जाती है एवं मुनि संघ के दर्शन करने का पुण्य लाभ मिल जाता है। उन्होंने बताया कि 48 दिवसीय भक्तांबर महामंडल विधान का समापन भी 7 सितंबर को होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रात: अभिषेक शांतिधारा की जाएगी। उसके बाद 48 भक्तांबर महामंडल विधान के पुण्र्याजकों द्वारा विश्व शांति के लिए महायज्ञ एवं हवन में आहुतियां दी जाएगी। इस दौरान 48 श्रीजी की पालकियों से नगर भ्रमण कराया जाएगा एवं भव्य शौभायात्रा निकाली जाएगी। पत्रिका विमोचन के दौरान महावीरप्रसाद माधोराजपुरा, सुशील जैन आरामशीन, विष्णु बोहरा, प्रेमचंद गिंदोडी, नरेंद्र भाणजा, अमित कटारिया, पिंचू संघी, अशोक सिरस, नरेश सोगानी, महावीर छाबड़ा, सुरेश भाणजा, नरेश बडागांव, संजय प्रेस, अशोक सांवलिया, त्रिलोक जैन हरभगतपुरा, पदमचंद जैन, महेंद्र जैन, बंटी कठमाणा, रामपाल चंवरिया, प्रकाश भेडूला, प्रेमचंद जैन व चन्द्रेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं