खेल एवं युवा मामले राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह
ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बूंदी उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी सामर और प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा रहे। इस दौरान कार्यक्रम में समाजसेवी सोहनलाल चौधरी भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं की गतिविधियों के संचालन में अक्षित यादव, उमेश शर्मा, राहुल खारोल , मोहम्मद आरिफ, राम अवतार सिंह, विजेंद्र चौधरी धनराज गोचर एवं धर्मराज के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रही।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेल संकुल में आयोजित प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में शुक्रवार को वालीबाॅल विजेता टीम आजाद क्लब कोटा, उपविजेता टीम करवाला, के पाटन और फुटबाॅल में विजेता टीम एयू क्लब बूंदी एवं उपविजेता खेल संकुल टीम रही। इसी तरह शनिवार को खेले गए मैचों में बास्केटबॉल में विजेता टीम खेल संकुल बूंदी, उपविजेता के पाटन की टीम रही।
इस दौरान विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया।