बीजेपी का नया सदस्यता अभियान सोमवार से शुरू होगा। देशभर में इस समय बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य हैं। सोमवार को यह संख्या जीरो हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले सदस्य बनने के साथ ही बीजेपी के सदस्यता अभियान की लॉचिंग होगी।सदस्यता अभियान के तहत मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूरआर कोड स्कैन करके कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता हैं। सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान की लॉचिंग के बाद मंगलवार को प्रदेशभर में सदस्यता अभियान की लॉचिंग होगी।प्रदेश में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ औऱ प्रदेश के प्रमुख नेता सदस्यता अभियान को लॉच करेंगे। प्रदेश में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं। बीजेपी का सदस्यता अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। प्रदेश में सदस्यता अभियान के संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के तहत एक सिम से एक ही व्यक्ति पार्टी का सदस्य बन सकता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति एक बार सदस्य बनने के बाद दुबारा दूसरे नम्बर से सदस्यता के लिए अप्लाई करता है तो उसे रोकने के लिए एआई का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।इससे सदस्यता अभियान में किसी तरह की डूप्लीकेसी की शिकायत नहीं आए, वहीं सदस्यता के वास्तविक आकड़े ही सामने आए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोकेशन मेपिंग, विधानसभावार रिकोर्ड रखने के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं