बून्दी। शनिवार को भाजपा पार्षद सरोज अग्रवाल द्वारा सभापति पद का दायित्व संभालने के बाद आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस पार्षद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभापति को बधाई देने पूहंच गये। जिसके बाद राजनीतिक गलियारो मे चर्चाए शुरू हो गई सब अपने अपने हिसाब से मुलाकात के कयास लगा रहे है। 
हालांकि सभापति से मिलना और बधाई देना एक प्रोटोकाॅल पर है जिस तरह के हालत बूंदी की राजनीति के और कांग्रेस पार्षद अपनी ही सभापति के प्रति मुखर थे और समय समय पर विरोध दर्ज करवाते रहते थे ऐसे मे भाजपा की सभापति को एकजुट होकर बधाई देकर माल्यार्पण करना आमजन मे प्रश्न खडे कर रहा है। इस बारे मे जब पार्षद हेमंत वर्मा व प्रेमप्रकाश एवरग्रीन से पूछा गया तो उन्होने कहा कि सभापति पद पर आने के बाद पक्ष विपक्ष नही होता है। स्वच्छ परंपराओ के तहत बधाई शुभकामनाये प्रेषित की गई है। आने वाले समय मे नवनियुक्त सभापति को सभी पार्षदो को साथ लेकर पार्टी लाइन से उपर उठकर जनहित व शहर के विकास केे काम करने चाहिए।