लायंस क्लब कोटा साउथ की ओर से चिल्ड्रन टीटी कॉलेज दादाबाड़ी में लायंस कवेस्ट वीक के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण थीम पर आशु भाषण एवं नशा मुक्ति पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि आशुभाषण में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें मीनाक्षी प्रथम एवं अंजलि ओझा द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक निशा धूत व सीमा निगम रही।

सचिव सुधा शर्मा ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया था। जिसमें उमेश कुमार प्रथम एवं कुलदीप मीणा द्वितीय रहे। निर्णायक मुकेश गुप्ता एवं मंजूश्री त्रिपाठी रही। कार्यक्रम में सुधा शर्मा, प्रतिभा गुप्ता, कुसुम गुप्ता, अनामिका राठौर एवं प्रीति जासू उपस्थिति रहे। 

कॉलेज प्राचार्य अनामिका राठौर ने आभार प्रकट किया।