पुलिस अधीक्षक बून्दी हनुमान प्रसाद आई0पी0एस0 ने बताया है कि अवैध बजरी परिवहन करने पर अकुंश लगाने हेतु सभी थानाधिकारी को निर्देशित कर रखा है इसी के तहत दिनांक 30.08.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा बून्दी के निर्देेशन में वृताधिकारी वृत तालेडा श्री तरूणकान्त सोमानी आर0पी0एस0 के नेतृत्व में श्री रामेश्वर जाट पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी तालेडा, श्री मुकेश मीना पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी, श्री धर्माराम पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी नमाना, श्री सुरजीत सिंह पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना रायथल मय पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी का परिवहन करने वाले 03 शातिर अपराधी सहित, 03 ट्रेलर व 01 डम्पर बजरी से भरे हुये जप्त करने में सफलता अर्जित की।